Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Fact Check: जानें, लद्दाख के पैंगोंग झील के ऊपर गश्त करते IAF के अपाचे हेलिकॉप्टर का बताकर वायरल हुए वीडियो का पूरा सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Fact Check: जानें, लद्दाख के पैंगोंग झील के ऊपर गश्त करते IAF के अपाचे हेलिकॉप्टर का बताकर वायरल हुए वीडियो का पूरा सच
, बुधवार, 1 जुलाई 2020 (13:18 IST)
भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद भारतीय वायु सेना ने लेह एयरबेस में अपाचे हेलिकॉप्टर और मिग-29 लड़ाकू जेट तैनात किए हैं। इस बीच, पहाड़ों से घिरे झील के ऊपर काफी नीची उड़ान भरते सैन्य हेलिकॉप्टरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। दावा है कि ये भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलिकॉप्टर हैं, जो लद्दाख के पैंगोंग झील के ऊपर गश्त कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

ट्विटर पर वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लद्दाख में पैंगोंग त्सो पर हमारे अपाचे हेलीकॉप्टर गश्त कर रहे हैं।’ इस वीडियो को 2500 से अधिक लोगों  ने लाइक किया है और 1000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।



फेसबुक पर भी यह वीडियो ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे अपाचे हेलिकॉप्टर का रंग ब्राउन-ब्लैक है, जबकि भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर का रंग ब्लू-ग्रे टोन में है। वहीं, हमारे हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से पर हमेशा तिरंगा होता है। वायरल वीडियो में दिख रहे हेलिकॉप्टर पर कोई तिरंगा नहीं दिख रहा है।



पड़ताल जारी रखने पर हमें इंस्टाग्राम पर यही वीडियो मिला, जिसके साथ दावा किया गया है कि यह एरिजोना के हवासु झील का वीडियो है, जहां फाइटर पायलट अक्सर कम उड़ान वाले युद्धाभ्यास करते हैं।

हमें ऐसा ही एक और वीडियो यूट्यूब पर मिला है, जो दो साल पहले अपलोड किया गया है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो पर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो में दिख रहे हेलिकॉप्टर अमेरिका के हैं जो एरिजोना में हवासु झील के ऊपर उड़ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, Coronavirus जांच अभियान से मौत के आंकड़े होंगे न्यूनतम...