मोदी 2.0 सरकार का पहला बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। उससे पहले सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बजट से पहले जीडीपी को लेकर मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पत्नी के साथ किसी का इंतजार करते दिख रहे हैं। तभी एक काले रंग की गाड़ी आती है और गाड़ी से प्रधानमंत्री मोदी उतरते हैं। मोदी मनमोहन सिंह को फूलों का गुलदस्ता देते हैं और फिर मनमोहन सिंह उनको घर के अंदर ले जाते हैं।
									
										
								
																	इस वीडियो को कई यूजर्स और कांग्रेस समर्थकों ने शेयर किया है।
									
											
									
			        							
								
																	
	फेसबुक पर भी इसी तरह के दावों के साथ यह वीडियो शेयर किया जा रहा है।
	 
 
									
										
										
								
																	सच क्या है?
वायरल वीडियो अभी का नहीं है बल्कि साल 2014 का है। वेबदुनिया ने जब ‘modi meets manmohan singh’ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 27 मई 2014 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जो हू-ब-हू वही था।
									
										
										
								
																	
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दूसरे दिन मोदी मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी से मिलने उनके उनके आवास पर गए थे और यह एक शिष्टाचार भेंट थीं।
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	वायरल वीडियो पर किया गया दावा तो झूठा है, लेकिन आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीती 27 जून को मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। हालांकि, दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी मीडिया को नहीं दी गई।
									
			                     
							
							
			        							
								
																	वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि जीडीपी पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह की मुलाकात का दावा गलत है।