Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: तालिबान के डर से प्लेन के विंग पर बैठकर देश छोड़ते अफगानी का VIDEO वायरल, जानिए इसकी सच्चाई

हमें फॉलो करें Fact Check: तालिबान के डर से प्लेन के विंग पर बैठकर देश छोड़ते अफगानी का VIDEO वायरल, जानिए इसकी सच्चाई
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (15:06 IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट से कई भयानक तस्वीरें सामने आईं जिनमें लोग अपनी जान की परवाह किए बिना हवाईजहाज के टायरों से लटके नजर आए। रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के बाद 3 लोगों की प्लेन से नीचे गिरकर मौत हो गई। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक व्यक्ति को प्लेन के विंग पर लेटे हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि तालिबान के डर से अफगानी नागरिक देश से बाहर निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपना रहे हैं।

क्या हो रहा वायरल?

फेसबुक पेज ‘गुलिस्तान न्यूज चैनल’ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लगभग 8 लाख बार देखा जा चुका है।



ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया जा रहा है।



क्या है सच्चाई?

हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च रिजल्ट से पता चला कि ये वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था, जिससे स्पष्ट है कि ये अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद का वीडियो नहीं है।

पिछले साल ट्विटर पर शेयर किए गए इसी वीडियो को देखने से पता चला कि यह ‘huyquanhoa’ यूजरनेम का एक टिकटॉक वीडियो है।



इंटरनेट पर Huyquanhoa को सर्च करने पर हमें पता चला कि Huy Xuan Mai, जिनका निकनेम Huy Quan Hoa है, वियतनाम के फेमस ग्राफिक डिजाइनर हैं। Huy Xuan Mai ने अपने फेसबुक पेज पर ये वीडियो पिछले साल 17 अगस्त को पोस्ट किया था।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया है कि वायरल वीडियो का अफगानिस्तान से कोई संबंध नहीं है। यह एक एडिटेड वीडियो है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिड़गिड़ाते हुई लड़की बोली- मैम! कसम खाती हूं मैंने नहीं मारा छाता, मगर TI ने एक नहीं सुनी...