भारत ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीता है। सारे देश में गेंदबाज आर अश्विन के दमदार प्रदर्शन की तारीफ हुई। आर अश्विन ने मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया। ऐसा लग रहा है कि अश्विन के इस प्रदर्शन में विराट कोहली का भी योगदान है। उन्होंने अश्विन को सपोर्ट किया और उनका उत्साह बढ़ाया वैसे ही जैसा भुवन ने कचरा का लगान में साथ दिया था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भुवन के चेहरे पर लगा दिया गया है विराट कोहली का चेहरा। साथ ही कचरा के चेहरे पर अश्विन का चेहरा लगा है। यह वीडियो तीन दिन के भीतर 13,000 से अधिक शेयर हो चुका है और इसे 600,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
वीडियो में दिखने वाले अन्य चेहरे हैं अमित मिश्रा, रिधिमान साहा, हरभजन सिंह, पूर्व बीसीसीआई चेयरमैन श्रीनिवासन, पूर्व न्यूज़ीलैंड कप्तान स्टेफन फ्लेंमिंग और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर और कैन विलियमसन।
video courtesy : social media