सारी दुनिया में पोकेमॉन गो लोगों के सिर चढ़ चुका है। हर उम्र के, खासकर युवा और बच्चे इस गेम में उलझे नजर आते हैं। यह गेम इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि आम तो आम सेलेब्रिटी भी इसके चस्के से नहीं बच पाए।
देखिए बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा का यह वायरल हो रहा वीडियो। जिसमें वे नजर आ रही हैं पोकेमॉन खेलती हुई।