Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(वैशाख अमावस्या)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण अमावस्या
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त- वैशाख, सतुवाई अमावस्या विश्‍व रेडक्रॉस दि.
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

#webviral देश के सबसे युवा IAS ने छुपाया था धर्म

हमें फॉलो करें #webviral देश के सबसे युवा IAS ने छुपाया था धर्म
21 साल के इस युवा ने UPSC द्वारा संचालित देश की सबसे कठिन परीक्षा  में सफलता प्राप्त की है। आर्थिकरूप से अति पिछड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस युवा ने धार्मिक भेदभाव से बचने के लिए अपना धर्म भी छुपाया था। इस युवा की यह कहानी सोशल मीडिया पर जमकर पसंद की जा रही है और जबरदस्त वायरल हो रही है।

 
 
एक ऑटोरिक्शा चालक के बेटे शेख की सफलता अनोखी है। शेख की शुरूआती शिक्षा जालना जिला स्कूल से थी। पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से स्नातक शेख ने यूपीएससी में राजनीति शास्त्र को अपना मुख विषय चुना और 361वीं रैंक हासिल की। अंत में उसकी मेहनत और काबिलियत रंग लाई और वह देश का सबसे युवा IAS बनने के लिए तैयार था।  शेख ने पहली ही बार में परीक्षा पास कर ली थी। 
 
शेख का कहना है कि जब वे ग्रेजूएशन के लिए पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज में गए तो उन्होंने अपना सरनेम 'शुभम' कर लिया ताकि उन्हें धार्मिक भेदभाव से न जूझना पड़े। अब आईएएस बनने के मार्ग निकल पडे शेख गर्व के साथ अपने सही नाम को जाहिर करते हैं। उनके मुताबिक वे अविकसित क्षेत्र , गरीब तबके  और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं और एक प्रशासक के रूप में इन तीनों ही क्लासों के लिए वे बहुत कुछ करना चाहेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बलूचिस्तान में 6 सैनिकों व 1 अधिकारी की हत्या