Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धन-संपदा में वृद्धि करने वाली महाशिवरात्रि

Advertiesment
हमें फॉलो करें धन-संपदा में वृद्धि करने वाली महाशिवरात्रि
रायपुर , शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012 (12:38 IST)
फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। अंग्रेजी कलेण्डर के अनुसार इस बार 20 फरवरी को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि पर कई वर्षों बाद अनोखा संयोग बन रहा है। यह संयोग लगभग एक दशक बाद आ रहा है। एक तो महाशिवरात्रि सोमवार के दिन पड़ रही है और दूसरा चन्द्र प्रधान श्रवण नक्षत्र की युति बनने से यह एक अखंड सर्वार्थ सिद्धि योग वाली शिवरात्रि बन रही है। इससे पूर्व 2006 में सोमवार के दिन शिवरात्रि का संयोग बना था, लेकिन उस वक्त ग्रह स्थिति ऐसी नहीं थी, जिस तरह इस बार बन रही है। इसके बाद 2016 में भी सोमवार के दिन शिवरात्रि पड़ेगी मगर उस समय अखंड सर्वार्थ सिद्धि वाला ऐसा संयोग नहीं बनेगा। इस दृष्टि से 2012 की महाशिवरात्रि अनेक कष्टों को हरने वाली और धन-संपदा में वृद्धि करने वाली साबित होगी।


रोगों का निदान व कानूनी विवादों का समाधान

इस संबंध में ज्योतिषी डॉ.दत्तात्रे होसकेरे का कहना है कि महाशिवरात्रि की रात 11 बजकर 35 मिनट तक श्रवण नक्षत्र है और रातभर चतुर्दशी तिथि रहेगी। महाशिवरात्रि पर शिवजी की पूजा व अभिषेक से जीवन में सौभाग्य में वृद्धि होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दिन प्रातःकालीन गोचर में कुंभ लग्न है, जो शनि प्रधान है। अभी शनि उच्च का है अतः प्रातःकाल शिवजी की पूजा करने से समस्त रोगों का व कानूनी विवादों का समाधान होगा।


वैवाहिक परेशानी व पारिवारिक असंतोष से मुक्ति

डॉ.होसकेरे का कहना है कि इस दिन शुक्र उच्च का होकर धनभाव में है, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि शिवजी का गन्ने के रस व पंचामृत से अभिषेक करने पर आर्थिक प्रगति देगा और धन-संपदा में वृद्धि होगी। 20 फरवरी को चन्द्रमा कष्ट भाव का स्वामी होकर द्वादश भाव में स्थित है। अतःशिवजी की पूजा करने से भावनात्मक कष्टों, वैवाहिक परेशानियों और पारिवारिक असंतोष से मुक्ति मिलेगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi