Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आरटीओ रोड निर्माण की तैयारी

हमें फॉलो करें आरटीओ रोड निर्माण की तैयारी
इंदौर , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2011 (13:04 IST)
आखिरकार आरटीओ रोड के निर्माण की घड़ी निकट आ गई है। दो दिन बाद सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों को परेशानी न हो, इसलिए एक तरफ के हिस्से में पैचवर्क भी किया जा रहा है। गुरुवार को महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने मार्ग का दौरा किया और ठेकेदार एजेंसी को मार्ग के दोनों तरफ से सड़क बनाने के निर्देश दिए।


फीडर रोड प्रोजेक्ट में शामिल होने के बावजूद आरटीओ रोड के निर्माण में देरी हुई। नर्मदा व सीवरेज लाइन के कारण हुई खुदाई से मार्ग की हालत खराब हो गई थी। रहवासियों ने सड़क निर्माण के लिए आंदोलन भी किया, लेकिन ठेकेदार एजेंसी का कहना था कि बारिश के पहले यदि सड़क निर्माण शुरू किया गया तो फिर मिट्टी धँसने का खतरा होगा। वर्षाकाल बीतने के बाद अब मार्ग के निर्माण की शुरुआत हो गई है। महापौर ने महू नाका से आरटीओ रोड की तरफ आने वाले मार्ग को भी चलने लायक बनाने के निर्देश दिए है। खुदाई के बाद शराब दुकान के पीछे स्थित मार्ग बंद हो गया था। मलबा हटाने के बाद इस हिस्से का भी पैचवर्क किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त योगेन्द्र शर्मा, जवाहर मंगवानी, अपर आयुक्त केदार सिंह, पार्षद सुरेश मिंडा आदि मौजूद थे।


पोल हटाने का काम शुरू

सिटी इंजीनियर अशोक राठौर ने बताया कि पोल हटाने का काम शुरू हो चुका है। 4.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण पहले एबी रोड की तरफ से होगा। नबवंर माह में दूसरे सिरे से भी निर्माण शुरू हो जाएगा, ताकि तय समय में सड़क बन कर तैयार हो जाए। मार्ग की चौड़ाई 100 फुट रहेगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi