Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिट्टू मिनोचा हत्याकांड में दो और गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिट्टू मिनोचा हत्याकांड में दो और गिरफ्तार
जबलपुर , सोमवार, 9 जनवरी 2012 (03:03 IST)
गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष बिट्टू मिनोचा हत्याकांड में फरार आरोपियों को आश्रय देने वाले दो युवकों को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 27 नवम्बर 2011 को बिट्टू मिनोचा की कुछ तत्वों ने बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद विजय यादव, रतन यादव, मनीष पटैल, कपिल चौकसे, दशरथ पटैल, शैंकी मिश्रा, विक्की, बाबा सोनकर समेत अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें से कपिल, दशरथ, शैंकी, विपिन, विक्की और सुंदरलाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।


गोरखपुर थाना प्रभारी आरएस परमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कछियाना निवासी संजय पटैल (32) और रामपुर छापर निवासी शिवेन्द्र सिंह चौहान (21) हत्या के फरार आरोपियों को आर्थिक रूप से मदद कर आश्रय दे रहे हैं। सूचना पर दबिश देकर संजय और शिवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi