Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंदा नहीं देने पर डाला गले में फँदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें चंदा नहीं देने पर डाला गले में फँदा
खंडवा , बुधवार, 31 अगस्त 2011 (22:46 IST)
गणेशोत्सव का चंदा नहीं देने से नाराज पिपलौद के समीप ग्राम बोरखेड़ा में गाँव के दबंगों ने एक युवक के गले में रस्सी बाँधकर घसीटने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई। है। युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ।बताया जाता है कि बोरखेड़ा निवासी सुंदरलाल पिता चंदू (20) से गाँव में ही रहने वाले सुंदरलाल पिता बिहारी, गेंदालाल, नंदा, रतन व उसके एक साथी ने गणेशोत्सव के लिए चंदा माँगा। पेशे से मजदूर सुंदरलाल ने उन्हें चंदा देने से मना किया तो गुस्साए युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद युवकों ने सुंदरलाल के गले में रस्सी का फँदा डालकर उसे काफी दूर तक घसीटा। इस दौरान शोर सुनकर गाँव में लोग एकत्रित हो गए। कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए पीड़ित युवक को मुक्त कराया। सुंदरलाल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है।


सुंदरलाल के बहनोई बाबूलाल ने बताया कि आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की शिकायत पिपलौद पुलिस से की गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्घ प्रकरण दर्ज किया है। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi