sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जन्मोत्सव की फैली खुशियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें रतलाम
रतलाम , रविवार, 5 फ़रवरी 2012 (00:51 IST)
दाऊदी बोहरा समाज ने शनिवार को ईद मिलादुन्नाबी का पर्व पारंपरिक उल्लास से मनाया। सुबह चल समारोह निकाला गया। सैफी मोहल्ला चाँदनीचौक से बुरहानी गार्ड्‌स के नेतृत्व में निकले चल समारोह में सैफी स्काउट बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों में उत्साह और उल्लास देखा गया। शेख खोमेजा भाई साहब तथा शेख याया भाई साहब के साथ अंजुमन-ए-बुरहानी जमात तथा अंजुमन-ए-कलीमी जमात सहित समाजबंधु और गणमान्यजन कदमताल करते चल रहे थे। फैंसी ड्रेस में बच्चे हाथों में झंडे थामकर इठला रहे थे। विभिन्ना मार्गों से होकर चल समारोह बुरहानी मोहल्ला भरावा की कुई पहुँचकर विसर्जित हुआ। मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया। चाँदनी चौक क्षेत्र में शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष विमल छिपानी, पार्षद मुस्तफा महूवाला आदि मौजूद थे।


इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन रविवार को ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। सीरत कमेटी के तत्वावधान में प्रभावी जुलूस निकलेगा। इसमें हजारों मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल होकर जन्मोत्सव की खुशियों का इजहार करेंगे।


ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उत्सवी माहौल बना हुआ है। प्रमुख चौराहों पर नयनाभिराम विद्युत सज्जा की गई है, जो राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सीरत कमेटी के तत्वावधान में 5 फरवरी को सुबह 8 बजे आबकारी चौराहा स्थित कुरैशी मंडी से जुलूस निकाला जाएगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगा। जगह-जगह जुलूस का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। मुस्लिम सोश्यल ग्रुप, समर कोचिंग क्लासेस तथा इस्लामिया-ए-हिन्द कमेटी द्वारा जुलूस तथा महात्मा गाँधी मेमोरियल उर्दू हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा नोशीना कुरैशी, नासिर खान का सम्मान किया जाएगा। बाल चिकित्सालय में मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किए जाएँगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद अनवर, रशीद मंसूरी, इक्का बेलूत, मकसूद खान, हनीफ मंसूरी, जफर खान, असलम खान, परवेज निखार, सत्तार मोयल, वसीम बेग, सलीम टेलर आदि मौजूद रहेंगे। रतलाम मिरासी (मीर) समाज वेलफेयर सोसाइटी के बाबू भाई काजी, आबिद हुसैन, इरफान खान, रफीक खान, फारूख खान, अनीस खान ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर फल व बिस्किट वितरित किए जाएँगे। रतलाम एकता सद्भावना सर्वधर्म मंच के अब्दुल लतीफ बख्शिया ने बताया कि जुलूस का स्वागत किया जाएगा।


सैलाना में चहल-पहल रही

सैलाना। नगर में बोहरा समाज द्वारा ईद मिलादुन्नाबी का पर्व परंपरानुसार मनाया गया। सुबह चल समारोह निकाला गया। जगह-जगह स्वागत किया गया। दिनभर बोहरा बहुल क्षेत्रों में चहल-पहल बनी रही। रविवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाएगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi