Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क निर्माण बना मुसीबत

हमें फॉलो करें सड़क निर्माण बना मुसीबत
रतलाम , शनिवार, 1 अक्टूबर 2011 (22:51 IST)
कॉलेज रोड तिराहे से जेल रोड तक होने वाला सड़क निर्माण कार्य नागरिकों के लिए मुसीबत बन गया है। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने तिराहे पर गिट्टी, चुरी एवं रेती के बेतरतीब ढेर लगा दिए हैं, कार्य की गति भी काफी मंथर है। इससे मार्ग से होने वाली आवाजाही प्रभावित हो रही है, वहीं यातायात पुलिस के उदासीन होने से प्रतिदिन इस क्षेत्र में जाम के नजारे आम हो चले हैं। कई बार तो आधे से एक घंटे तक वाहन क्षेत्र में जाम का शिकार रहते हैं, लेकिन यातायातकर्मी मौके पर नहीं पहुँचते।


नगर निगम के इंजीनियर विभाग की अनदेखी के चलते सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने निर्माण सामग्री को बेतरतीब रूप से कॉलेज तिराहे पर मुख्य मार्ग पर फैला रखा है। इससे यातायात तो बाधित हो ही रहा है, साथ ही गिट्टी चुरी के कारण वाहन दुर्घटनाएँ भी हो रही है।


एक दिन रहा एकाँगी मार्ग

जेल रोड पर पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। दो दिन पूर्व यातायात विभाग ने लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर यातायातकर्मी तैनात कर कॉलेज रोड तरफ की आवाजाही को रोका था, लेकिन यह सिलसिला एक दिन चला और स्थिति पूर्ववत हो गई।


कार्य रात में चलाएँ

क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम को सड़क निर्माण कार्य रात-रात में चलाना चाहिए, जिससे दिन में आम नागरिक परेशान न हों। दवा व्यवसायी दिनेश बरमेचा ने कहा कि कार्य की गति काफी धीमी है, जिससे ग्राहक दुकान तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।


ठेकेदार को दिए निर्देश

तिराहे से गिट्टी, चुरी को व्यवस्थित करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए हैं। साथ ही यातायात थाना प्रभारी से मार्ग को एकाँगी करने का आग्रह किया है। -सरिता लोढ़ा, लोनिवि समिति प्रभारी, नगर निगम रतलाम


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi