Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 76.16 फीसदी मतदान

हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 76.16 फीसदी मतदान
, शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (23:48 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 5 जिलों के 44 विधानसभा सीटों पर शनिवार शाम 5 बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 79.73 प्रतिशत मतदान कूचबिहार जिले में हुआ, जबकि हुगली जिले में 76.2 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले में 75.49 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि हावड़ा में 75.03 प्रतिशत और अलीपुरदुआर में 73.65 प्रतिशत वोट पड़े।

हावड़ा के नौ, दक्षिण 24 परगना जिले के 11, अलीपुरदुआर के पांच, कूचबिहार के नौ और हुगली जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक चुनाव हुए।

सीआईओ कार्यालय की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 फीसदी और तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत मतदान हुआ था।राज्य में मतगणना दो मई को होगी।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

West Bengal elections : चुनाव आयोग ने नेताओं के 72 घंटे तक कूच बिहार जाने पर लगाई पाबंदी