Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona को लेकर प्रधानमंत्री दे रहे हैं लापरवाही का परिचय : कांग्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona को लेकर प्रधानमंत्री दे रहे हैं लापरवाही का परिचय : कांग्रेस
, शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (18:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी से निपटने की बजाय पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करके बेरुखी और लापरवाही का परिचय दे रहे हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर अपना काम करना चाहिए और मुख्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाकर कोरोना से निपटना चाहिए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री दिल्ली में रहकर कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने की बजाय पश्चिम बंगाल में सभाएं कर रहे हैं। उनकी तरफ से यह हैरान करने वाली बेरुखी दिख रही है।

चिदंबरम ने कहा, मैं आशा करता हूं कि पश्चिम बंगाल के लोग इसका संज्ञान लेंगे और उन्हें हैरान कर देने वाला जवाब देंगे।कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने भी दावा किया कि प्रधानमंत्री 'घोर लापरवाही' का परिचय दे रहे हैं, जिसके लिए जनता सबक सिखाएगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी ने साधा ममता पर निशाना, बोले- खुद को समझती हैं संविधान से ऊपर, हो जाएंगी पूर्व मुख्‍यमंत्री...