कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष एक वीडियो में यह सुझाव देते नजर आ रहे हैं कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना चोटिल पैर दिखाने के लिए बरमूडा पहनना चाहिए। उनके इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया और टीएमसी ने इसे स्तरहीन टिप्पणी करार दिया तो वहीं सोशल मीडिया पर महिलाओं ने भी इस टिप्पणी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
पूर्व में अपने विवादिय बयानों के लिए चर्चित रहे घोष के इस कथित बयान में किसी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह टिप्पणी बनर्जी को लक्षित करते हुए की गई। पीटीआई भाषा इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। इस कथित वीडियो में घोष सोमवार को पुरुलिया में एक चुनावी सभा में यह कहते सुने जा रहे हैं कि प्लास्टर उतारे जाने के बाद पैर पर पट्टी बांध दी गई थी और वे हर किसी को पैर दिखा रही हैं। (भाषा)