Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जया बच्चन ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में कोलकाता में किया रोड शो

Advertiesment
हमें फॉलो करें जया बच्चन ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में कोलकाता में किया रोड शो
, मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (00:49 IST)
कोलकाता। गुजरे ज़माने की अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने दक्षिण कोलकाता की टॉलीगंज विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी और पश्चिम बंगाल के मंत्री अनूप बिस्वास के लिए सोमवार को रोड शो किया।

इस दौरान बच्चन एक जीप पर सवार थीं और उन्होंने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी और मास्क लगाया हुआ था तथा वे लोगों की ओर हाथ हिला रही थीं। रोड शो कुडघाट के सहपारा इलाके से शुरू हुआ और यह निर्वाचन क्षेत्र के रानीकुठी, बंदसद्रोणी और नकताला होते हुए निकला।

पार्टी के समर्थक वरिष्ठ अभिनेत्री का अभिवादन करने के लिए हरे रंग के गुब्बारे थामे हुए थे और बच्चन ने भी उनकी ओर हाथ हिलाया। कई लोग तो बच्चन की एक झलक पाने के लिए छतों पर चढ़ गए और ‘जया जी.. जया जी’ कह रहे थे।

बच्चन ने ‘मिली’, ‘अनामिका’, ‘ज़ंजीर’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में शानदार किरदार निभाएं हैं। रोड शो बारिश की वजह से करीब एक घंटा देरी से शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे शुरू हुआ और एक घंटे बाद वैष्णव घाट इलाके में खत्म हुआ।

इससे पहले दिन में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने टॉलीगंज में पार्टी उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के पक्ष में रोड शो किया था। टॉलीगंज सीट पर चौथे चरण के तहत 10 अप्रैल को मतदान होगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉम्बे HC के आदेश के बाद एक्शन में CBI, देशमुख के खिलाफ शुरुआती जांच के लिए आज पहुंचेगी मुंबई