Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीएमसी सांसद ने खींचा विधायक का गाल, भाजपा सांसद ने वीडियो शेयर कर पूछा सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीएमसी सांसद ने खींचा विधायक का गाल, भाजपा सांसद ने वीडियो शेयर कर पूछा सवाल
, बुधवार, 10 मार्च 2021 (08:09 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है। दोनों ही दल एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एक महिला विधायक के गाल खींचते नजर आ रहे हैं।
 
लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट कर लिखा है, 'टीएमसी महिलाओं को सशक्त बना रही है? यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और निवर्तमान बांकुरा महिला विधायक हैं, जो टिकट न मिलने के कारण निराश थीं। शर्म आनी चाहिए।'
 
हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है। बहरहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी का दावा है कि पश्चिम बंगाल में महिला अपराधों मसलन रेप, छेड़खानी जैसी घटनाओं में पिछले 10 साल में कुछ भी कमी नहीं आई।
 
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने इस बार टिकट वितरण में महिलाओं के खासी प्राथमिकता देते हुए 50 महिला नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। सीएम ममता बनर्जी ने भी हाल ही में महिला सुरक्षा और महंगाई को लेकर रैली की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना का बढ़ता कहर, 1 दिन में 3.5 लाख नए मामले, Covid-19 से अब तक 11.75 करोड़ संक्रमित