Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नंदीग्राम में जनसैलाब, अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़, ममता ने पदयात्रा से दिखाई ताकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें नंदीग्राम में जनसैलाब, अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़, ममता ने पदयात्रा से दिखाई ताकत
, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (13:17 IST)
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने मंगलवार को जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। वरिष्‍ठ भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी तो ममता बनर्जी ने पदयात्रा से अपनी ताकत दिखाई।
 
अमित शाह के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो में अमित शाह के साथ सुभेंदु अधिकारी भी थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नंदीग्राम के भागाबेदा से पदयात्रा निकाली। इसमें भी बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थि‍त थे।
 
दोनों ही आयोजनों में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव नहीं था। इतना ही नहीं लोगों के चेहरों पर मास्क भी नहीं दिखाई दे रहा था।
 
उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा के सुवेंदु अधिकारी से है। सुवेंदु पहले यहां से तृणमुल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने पूरी ताकत झोंक रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के चलते मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल,आदेश जारी