Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्हाट्सएप कॉर्नर : किचन में चुड़ैल

Advertiesment
हमें फॉलो करें व्हाट्सएप कॉर्नर : किचन में चुड़ैल
किचन में चुड़ैल

रानी ने नई सिम खरीदी और
सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी। वह किचन में
गई
और पति को फोन किया।
रानी : हैलो डार्लिंग...
पति (धीरे से बोलते हुए) : तुम बाद में फोन करना, अभी चुड़ैल किचन में है। 



सलमा और कमाल 
 
सलमा तेज चल रही ट्रेन में दौड़ लगाकर चढ़ी तो 
लोगों ने कहा :"कमाल की औरत है,कमाल की औरत है..!"
तो सलमा ने कहा : "कमाल तो मेरा देवर है,
मै जमाल की औरत हूं ...!!"
                                                                                                         अगले पन्ने पर फोन और बेइज्जती... 

जबरदस्त बेइज्जती
.
.
डॉक्टर चिटकू ने नया क्लीनिक खोला
.
थोडी देर बाद एक आदमी आया
.
चिटकू ने अपने आप को बिजी दिखाने करने के लिए
टेलीफिन का रिसीवर ऊठाया
और अपाइंटमेंट देने के अंदाज़ में बोलने लगा 
फिर फोन रखने के बाद...
.
चिटकू आदमी से:
हां : बताइए क्या हुआ?
आदमी: मैं टेलीफोन विभाग से आया हूं,बात खत्म हो गई हो 
तो टेलीफोन एक्टीवेट कर दूं?? . 
अगले पेज पर पत्नी से छुटकारा ......


पत्नी से छुटकारा .... 

देर रात गए पति-पत्नी एक
पार्टी से लौट रहे थे.
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी
रोकी..
और तलाशी लेने लगे.
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की   
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा -
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए
सोच में पड़ गया, फिर
गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह
आप ये सिद्ध कर दें कि
ये औरत मेरी पत्नी नहीं है तो
मैं अपना शाही रोड वाला 
बंगला आपके नाम कर दूंगा !!!”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 घंटे तक किस करते रहे इमरान-कंगना!