पति-पत्नी आर्ट-गैलरी देखने गए
एक तस्वीर में एक लड़की थी,
.
.
जिसने अपने शरीर को पत्तों से ढ़का हुआ था ।
.
.
पति उस तस्वीर को बड़े गौर से देख रहा था...
तभी पीछे से पत्नी ने आकर कहा – “अब चलोगे भी या यहीं बैठ कर आंधी आने का इंतज़ार करोगे ??
होशियारी और घमंड .....
आप को पता है हम पानी क्यों पीते हैं ?
.
.
.
क्योंकि
.
.
हम पानी खा नही सकते..!!
.
.
तालियाँ......
कसम से बचपन से इंटेललिजेंट हूं पर कभी घमंड नही किया।
अगले पेज पर अमीरी की निशानी.....
अमीरी की निशानी ....
जो लोग गाड़ी का पेट्रोल-टैंक फुल भरवा के
. .
खुद को अमीर समझ रहे हैं,
.
.
उन्हें बता दूं कि मैंने अभी-अभी प्याज के पराठे खाये हैं।
रात का टाइम और ...
दो छात्र रात में पढ़ते हुए
पहला - कितने बजे हैं यार.???
दूसरा छात्र उठा और एक पत्थर
सामने वाले गर्ल्स होस्टल में दे
मारा..
उधर से एक लड़की बाहर आई
और बोली -कमीनो!
अब तो सो जाओ, रात के दो
बज रहे हैं...
अगले पेज पर अनोखी मेहमान नवाजी ....
अनोखी मेहमान नवाजी ...
चिटकू : और काजू लीजिये ना..
मेहमान : नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 5-6 खा चुका हूँ..
चिटकू : खाये तो आपने 12 हैं, पर चलो यहाँ कौन गिन रहा है...
ज्ञान की युनिवर्सिटी ....
भारत में ज्ञान बांटने वाली महान Top 5 युनिवर्सीटी
१. पान का ठेला
२. नाई की दुकान
३. दारू पिया हुआ आदमी
4. ट्रेन का जनरल डिब्बा
5. व्हाट्स एप