Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्हाट्स एप कॉर्नर : बेइज्जती की हद

Advertiesment
हमें फॉलो करें व्हाट्स एप कॉर्नर : बेइज्जती की हद
बड़ी बीमारी ...
 
नदीम भाई की टांग नीली पड़  गई तो हकीम ने कहा, 
"तुम्हारी टांग में जहर फैल रहा है, जल्दी ही काटनी पड़ेगी
 और टांग काट दी .. 
नदीम भाई की दूसरी टांग भी नीली पड गई तो हकीम ने कहा, 
"तुम्हारी टांग काटनी पड़ेगी, जहर फैल रहा है" और टांग काट दी.. 
नदीम भाई को नकली टांग लगा दी गईं, पर आश्चर्य की हद उनकी 
नकली टांग भी नीली पड़ गई तो हकीम ने खुश होते हुए कहा, 
मियां, बीमारी समझ आ गई, तुम्हारी लुंगी रंग छोड़ती है....  
 
बेइज्जती की हद ... 
 
एक महिला एक बच्चे को गोद में उठाये हुए बस में चढ़ी।
बस ड्राईवर ने उसके बच्चे कि तरफ देखा और कहा, "मैंने 
ऐसा बदसूरत बच्चा आज तक नहीं देखा।"
ड्राइवर के ऐसा बोलने से दुखी महिला पीछे जाकर सीट पर बैठ गयी।
उसे ड्राईवर की बात का बुरा लगा था, इसलिए वह बहुत उदास थी।
उसके पास में बैठे आदमी ने पूछा "बहनजी क्या बात है? आप कुछ परेशान लग रही है।"
महिला ने कहा, "अभी अभी ड्राईवर ने मेरी बेइज्जती की है।"
उस आदमी ने उसे सहानुभूति देते हुए कहा, "ऐसा कैसे कर सकता है वह , 
है तो जनता का नौकर ही, उसे इस प्रकार यात्रियों की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए थी।"
महिला ने कहा, "आप ठीक कहते हैं, मुझे लगता है कि मुझे उसकी 
बदतमीजी का जवाब दे देना चाहिए तभी मेरे मन को शांति मिलेगी।"
उस आदमी ने कहा तपाक से कहा, "ये बहुत अच्छी बात कही आपने, 
आप जाईये और... इस बंदर को मुझे दीजिये।"
 
अगले पेज पर गधों का मेडिकल कॉलेज .. 

गधों का मेडिकल कॉलेज .. 
 
एक लड़का एक कोचिंग सेंटर में प्री-मेडिकल-टेस्ट की तैयारी कर रहा था।
फिजिक्स उस लड़के को बिलकुल समझ में नहीं आता था और 
सारे लेक्चर उसके सिर के ऊपर से निकल जाते थे।
एक दिन उसने टीचर से पूछा, "सर, हम लोग यहाँ डॉक्टर बनने की 
तैयारी करने आए हैं वैज्ञानिक बनने की नहीं, फिर हमें फिजिक्स क्यों पढ़ना पड़ता है?"
टीचर ने मुस्कुरा कर कहा, "फिजिक्स मेडिकल साइंस के लिए बड़ा 
उपयोगी विषय है। यह लोगों की ज़िन्दगी बचाने में मदद करता है।"
लड़के ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, "अच्छा, वो कैसे सर? ज़रा हमें 
भी तो बताईये कि फिजिक्स से लोगों की जिंदगी कैसे बचाई जा सकती है?"
टीचर ने जवाब दिया, "तुम जैसे गधों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने से रोक कर।"
 
अगले पेज पर डॉक्टर की दरियादिली .. 
 
webdunia
दयालु डॉक्टर  ... 
 
एक दोपहर में एक धनी डॉक्टर अपनी बड़ी गाड़ी में कहीं जा रहा था, 
रास्ते में उसने देखा कि सड़क के किनारे दो आदमी घास खा रहे है, 
उसने अपने ड्राईवर से गाड़ी रोकने को कहा और वह गाड़ी से बाहर निकला 
और उन दोनों से पूछताछ करने लगा, अरे भई.. तुम लोग घास क्यों खा रहे हो?
उन दोनों ने कहा साहब क्या करें हमारे पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं है!
डॉक्टर : ओह.. हो.. चलो मेरे साथ आओ!
पर साहब मेरी पत्नी और तीन बच्चे भी है!
डॉक्टर : उन्हें भी साथ लेकर आओ, और तुम भी मेरे साथ आओ 
उसने दूसरे आदमी से कहा!
पर साहब मेरे तो आठ बच्चे है और बीवी भी है दूसरे आदमी ने कहा, 
डॉक्टर : उन्हें भी साथ लेकर आओ, वे सब बड़ी मुश्किल से गाड़ी पर चढ़े और आपस में सट कर बैठ गए!
जो आदमी सबसे अंत में चढ़ा वो कहने लगा, साहब आप बहुत दयालु है जो आप 
हम जैसे गरीबों को साथ में लेकर जा रहे हैं!
डॉक्टर कहने लगा अरे कोई बात नहीं मेरे घर के आसपास में लगभग 5 फुट लम्बी घास है!
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi