सेना में दावत..
एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई तो उसने अपने
बटालियन के सभी जवानों को शादी की दावत पर बुलाया।
खाना टेबल पर लगाकर सब जवानों को फौजी अंदाज मे कहा, "जवानों,
इस खाने को दुशमन समझकर इसके उपर टूट पड़ो।"
थोड़ी देर में फौजी अफसर क्या देखता है कि एक जाट एक हाथ
से लड्डू - जलेबी खा रहा है और एक हाथ से लड्डू - जलेबी
जेब मे ठूस रहा है।
अफसर: जवान यह क्या हो रहा है?
जाट: साहब जितने मारने थे उतने मार दिये बाकियों को बंदी बना रहा हूं।
दादी की हाईटेक रोटी ...
दादी से एक भिखारी रोटी मांगता है,
दादी : अभी नहीं बनी है जाओ बाद में आना...
भिखारी : यह मेरा मोबाइल नंबर रख लीजिए माताजी,
जब बन जाए तो एक मिस्ड कॉल कर देना, मैं
आ जाउंगा ..
दादी : मिस्ड कॉल छोड़ो, जब बन जाएगी तो मैं व्हाट्स एप
पर अपलोड कर दूंगी, तुम डाउनलोड करके खान लेना ...
अगले पेज पर बिल्ली की कीमत ...
बिल्ली की कीमत ...
एक चिटकू की बाजार में छोटी सी मगर बहुत पुरानी कपड़े सीने की दुकान थी।
उनकी इकलौती सिलाई मशीन के बगल में एक बिल्ली बैठी एक पुराने गंदे कटोरे
में दूध पी रही थी। एक बहुत बड़ा कला पारखी चिटकू की दुकान के सामने से
गुजरा। कला पारखी होने के कारण जान गया कि कटोरा एक एंटीक आइटम है
और कला के बाजार में बढ़िया कीमत में बिकेगा। लेकिन वह ये नहीं चाहता था कि
चिटकू को इस बात का पता लगे कि उनके पास मौजूद वह गंदा सा पुराना कटोरा इतना कीमती है।
उसने दिमाग लगाया और चिटकू से बोला, 'लाला जी, नमस्ते, आप की
बिल्ली बहुत प्यारी है, मुझे पसंद आ गई है। क्या आप बिल्ली मुझे देंगे? चाहे तो कीमत ले लीजिए।'
चिटकू ने पहले तो इनकार किया मगर जब कलापारखी कीमत बढ़ाते-बढ़ाते
दस हजार रुपयों तक पहुंच गया तो चिटकूजी बिल्ली बेचने को राजी हो गए और दाम
चुकाकर कला पारखी बिल्ली लेकर जाने लगा।
अचानक वह रुका और पलटकर चिटकूसे बोला--- "चिटकूजी बिल्ली तो आपने बेच दी। अब इस
पुराने कटोरे का आप क्या करोगे? इसे भी मुझे ही दे दीजिए। बिल्ली को दूध पिलाने के काम आएगा।
चाहे तो इसके भी 100-50 रुपए ले लीजिए।'
कहानी में ट्विस्ट
चिटकू ने जवाब दिया, "नहीं साहब, कटोरा तो मैं किसी कीमत पर नहीं बेचूंगा, क्योंकि
इसी कटोरे की वजह से आज तक मैं 50 बिल्लियां बेच चुका हूं।' चिटकूजी कोई बेवकूफ नहीँ बना सकता...
अगले पेज पर नया मोबाइल और गर्लफ्रेंड ..
नया मोबाइल और गर्लफ्रेंड ..
चिटकू के हाथ में नया मोबाइल देखकर उसके दोस्त मटकू ने कहा..
मटकू: ये नया मोबाइल कब खरीदा??
चिटकू : खरीदा नहीं हैं, मेरी गर्लफ्रेंड अटकू का है...
मटकू : तो तेरे पास क्या कर रहा है??
चिटकू : बहुत कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते हो, मैं आज
मौका मिलते ही उठा लाया ...
बॉस से मजाक ...
बॉस चिटकू ने नया मोबाइल खरीदकर उसमें व्हाट्स एप डाउनलोड
करके सबोर्डिनेट मटकू को पिंग किया और कहा..
चिटकू : ओय कुछ बढ़िया से मैसेज भेज..
मटकू : बॉस पहले ये बताओ मेरा इंक्रीमेंट कब मिलेगा???
चिटकू : बहुत ही फनी था, और भेज ना...