शराबी की आंखे
शराबी चिटकू बहुत बीमार था, बचने की उम्मीद
न बची तो आंखे दान करने का मन बना लिया,
डॉक्टर ने कहा : अच्छा काम कर रहे हो, कुछ
कहना चाहते हो?
चिटकू : हां, डॉक्टर साहब। जिस किसी को भी
मेरी आंखे दी जाएं उसे यह ताकिद जरूर कर दिया जाए
कि ये दो पैग पीने के बाद ही खुलती हैं...
जिगरी दोस्त
नौकर किटकू मालिक चिटकू से
किटकू : साहब आपके जिगरी दोस्त का फोन आया है
चिटकू : तुझे कैसे मालूम कॉल करने वाला मेरा जिगरी
दोस्त है?
किटकू : वो साहब कह रहे हैं उस साले मूर्ख को फोन दो..
अगले पेज पर बाल काले रंगवाना ...
बाल काले रंगवाना ...
नौकर कंजूस मालिक से ...
आपके यहां काम करते करते मेरे बाल सफेद हो गए,
अब तो मेरी पगार बढ़ा दीजिए..
मालिक : ये लो 50 रूपए, बाल काले करवालो...
ट्रक ड्राइवर की शादी ...
एक ट्रक ड्राइवर की शादी हो रही थी, फेरों के टाइम
पर दुल्हा बार बार दौड़कर दुल्हन के आगे चलने लगता
उसकी ऐसी हरकतें देखकर दुल्हन के पिता ने कहा,
ये शादी नहीं हो सकती, ये तो पागल है...
इस पर लड़के के पिता ने कहा, माफ कीजिए
मेरा बेटा पागल नहीं है बल्कि ट्रक ड्राइवर है, उसे
ओवरटेक करने की आदत है...
अगले पेज पर दोस्त का मोबाइल ...
चार दोस्त बैठे रहते हैं अचानक एक दोस्त को
उसकी गर्फफ्रेंड का कॉल आता है,
लड़की : हेलो, मैं एक मॉल में हूं यहां मुझे
ब्रांडेड पर्स पसंद आ गया है, मैं ले लू?
लड़का : हां ले लो
लड़की : मैं मेकअप किट भी ले लूं?
लड़ाका : हां ले लो
लड़की : मैं थोड़े गहने भी ले रही हूं,
लड़का : ठीक है..
लड़की : मैं पांच ड्रेसेस भी ले रही हूं,
तुम्हारा क्रेडिट कार्ड तो है ही मेरे पास ..
लड़का: ठीक है ...
इन सब के बीच सारे दोस्त इस लड़के को
हैरत से देखते हैं और कहने लगते हैं, क्या कर
रहा है? क्यों लुट रहा है? पागल हो गया है क्या?
लड़का : शांति के साथ कहता है, वो सब ठीक है
पहले ये बताओ ये मोबाइल किसका है??