पापा का सॉरी
एक बार एक पिता ने अपने छोटे बेटे को पीटा। बेटे ने रोना शुरु किया तो पिता ने
कहा......... सॉरी
बेटे ने पिता के हाथ में एक कागज दिया और बोला....
'इसे लीजिए, मोड़ कर के हथेली से मसल डालिए और इसे कहिए 'सॉरी........
क्या वह पहले की तरह हो जाएगा'..........?
पिता उसे बाहर ले गए और कहा.......'ये है मेरा स्कूटर , बिना किक मारे स्टार्ट करने की कोशिश कर।
हुआ.........?
नहीं ना ...........?
अब इसे दो-चार किक मार, हुआ ना स्टार्ट!
कमीने! तू भी स्कूटर है, पेपर नहीं! आगे से तेरे ये फेसबुक और व्हाट्सएप वाले ज्ञान अपने बाप को मत देना।