Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जन्म से पैर नहीं हैं फिर भी करती है मॉडलिंग...

हमें फॉलो करें जन्म से पैर नहीं हैं फिर भी करती है मॉडलिंग...

प्रीति सोनी

आपकी कोई भी अक्षमता आपके जीवन का अंत कभी नहीं हो सकती। आप जीवन में अपनी किसी भी अक्षमता से बढ़कर हैं, क्योंकि जिंदगी के पास आपको देने के लिए और भी बहुत कुछ है, और वह आपको बहुत कुछ देती है।
इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कान्या सेसर। कान्या एक बेहतरीन और खूबसूरत मॉडल हैं, लेकिन एक चीज उन्हें अन्य मॉडल्स से हटकर लेकिन बेहद खास बनाती है... वह ये, कि वे बगैर पैरों के भी आसमां को छूने का हौंसला रखती हैं। 

जी हां, कान्या के पास जन्म से से पैर नहीं हैं, लेकिन यह अक्षमता भी उनके हौंसलों को कम न कर पाई। शारीरिक कमियों के कारण अपने आपको अक्षम या कम आंकने वालों के साथ-साथ सामान्य लोगों के लिए भी वे एक उदाहरण बन चुकी हैं। 
webdunia
 
जन्म के सिर्फ एक सप्ताह बाद ही कान्या को पालकों द्वारा छोड़ दिया गया था, जिसके बाद एक अनाथाश्रम द्वारा उन्हें अपनाया गया। उन्होंने इस बात को साबित करके दिखाया कि अगर आप दृढ़ निश्चयी और मेहनती हैं तो खूबसूरती मायने नहीं रखती।

लॉस एंजेल्स में रहने वाली थाइलैंड की यह खूबसूरत बाला फिलहाल बतौर एक अंडरवियर मॉडल बेहतरीन काम कर रही हैं और 1000 डॉलर हर दिन के हिसाब से वे कमाती हैं। वे पैरालंपिक में भग लेने की तैयारी भी कर रही हैं। थाइलैंड के एक अनाथालय द्वारा कान्या को तब गोद लिया गया था, जब वे मात्र 5 साल की थीं।
webdunia
कुछ अलग और हटकर चीजें करना कान्या को भी पसंद आता है और उनकी यह बात दूसरों का हौंसला भी बढ़ाती है। यही बात उनके अंदर के आत्मविश्वास को दोगुना करती है। कान्या का कहना है कि खूबसूरती का कोई स्तर नहीं होता, बल्कि आपकी विलक्षण क्षमता या कोई अद्वितिय बात आपको खूबसूरत बनाती है। 
 
आपकी अक्षमता या कमी सिर्फ आपकी आंखों में होती है। अगर आप इस पर जीत हासिल करना चाहते हैं तो आपको दुनिया को जीतना होगा। कान्या आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और उनकी यही बात उनके साथी ब्रियान वाटर्स को भी बेहद पसंद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 फरवरी : प्रॉमिस डे पर कीजिए प्यार के 5 खास वादे....