कैसे निपटें असभ्य लोगों से
कुछ आसान टिप्स रोजमर्रा के व्यवहार के लिए
रोजमर्रा की जिंदगी में हमारा सामना असभ्य लोगों से हो ही जाता है। कभी-कभी इनका सामना करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि असभ्य लोगों से कैसे निपटें।
* चीजों को खुद/पर्सनली न लें- अगर कोई खडूस है और वह आप पर व्यक्तिगत टिप्प्णी करता है, तो इस बात के लिए परेशान न हो। उसकी असभ्यता का आप पर कोई असर नहीं होना चाहिए। संयमित और कॉफिडेंट रहें।