Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यह 'एफडी' है भरोसे की

जीवन के बैंक की 'एफडी'

Advertiesment
हमें फॉलो करें एफडी
- विनय मोघे

NDND
फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में हम सभी जानते हैं। इसे हम एफडी के नाम से भी पहचानते हैं। हममें से कई लोगों ने अपने सुरक्षित भविष्य के लिए एफडी करवा भी रखी होगी लेकिन इस बार कुछ हम अलग प्रकार की एफडी की बात करेंगे। हालाँकि इन एफडी का भी संबंध हमारे सुरक्षित तथा अच्छे भविष्य से ही है। खासकर उम्र के आखिरी पड़ाव पर। तो आइए देखते हैं ये कौनसी एफडी है।

स्वास्थ्य तथा सेहत की एफडी :-
आज के युग में स्वास्थ्य तथा सेहत सर्वोपरि है। यदि आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ हैं तो आपके लिए कोई मुश्किल नहीं है, पर आज के जमाने में स्वस्थ रहना ही सबसे मुश्किल है। नियमित दिनचर्या, संतुलित खानपान तथा व्यसनों से दूरी बनाकर यह संभव है। आप अपने स्वास्थ्य की एफडी आज से ही बनाना शुरू कर दीजिए।

  हमारे जीवन में समय के साथ रिश्ते भी बनते बिगड़ते रहते हैं। किसी रिश्ते का बिगाड़ना, मतलब रिश्तों की एफडी का टूटना। आप अपने रिश्ते ऐसे बनाइए कि वे आसानी से न टूट सकें। किसी मियादी एफडी की तरह सामयिक या काम पूरते रिश्ते न बनाइए।      
सुसंस्कार तथा विचारों की एफडी :-
अपने दिल-दिमाग में अच्छे विचार जमा कीजिए। यदि संभव हो तो किसी डायरी या नोटबुक में अच्छे विचारों का संकलन कीजिए। ऐसे विचारों को जीवन पर्यंत अपने साथ रखें। इन पर अमल करें। इन्हें दूसरों के साथ बाँटें। बाँटने से यह एफडी बढ़ेगी। आध्यात्मिक विचार केवल बुढ़ापे के लिए ही नहीं होते। इन्हें भी अभी से जमा करना शुरू करें।

आशीर्वादों/दुआओं की एफडी :-
किसी फलदार वृक्ष की तरह हमेशा झुककर रहें। हमेशा नेक तथा ईमानदार काम करें। विनम्र रहें। यदि ऐसा करेंगे तो आप पर प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से आशीर्वाद तथा दुआएँ बरसती रहेंगी। आशीर्वाद देने वालों में इंसान तथा भगवान सभी शामिल होंगे। इन आशीर्वाद तथा दुआओं की एफडी आपको जिंदगीभर काम आएगी।

रिश्तों की एफडी :-
हमारे जीवन में समय के साथ रिश्ते भी बनते बिगड़ते रहते हैं। किसी रिश्ते का बिगाड़ना, मतलब रिश्तों की एफडी का टूटना। आप अपने रिश्ते ऐसे बनाइए कि वे आसानी से न टूट सकें। किसी मियादी एफडी की तरह सामयिक या काम पूरते रिश्ते न बनाइए। इन्हें अटूट बनाने का प्रयास करें।

शौक की एफडी :-
हर किसी को कोई न कोई शौक जरूर होता है। अपने बचपन या जवानी के शौक की एफडी को सहेजकर रखें। जीवन में जब कभी मौका मिले इसका उपयोग कर लें। शौक की तरह एफडी आपको बुढ़ापे में बहुत काम आएगी। जब आपके पास भरपूर समय होगा और करने को कुछ न होगा। न ही किसी के पास आपके लिए समय होगा।

तो आज से ही अपनी एफडी बनाना शुरू कर दीजिए और यदि कभी कोई आपके सामने रुपए-पैसे वाली एफडी की बात करे तो आप उसे अपनी ये एफडी भी दिखा दीजिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi