Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Diwali 2020 : दिवाली पर इन Lights से सजाएं अपना घर, लगेगा खूबसूरत

हमें फॉलो करें Diwali 2020 : दिवाली पर इन Lights से सजाएं अपना घर, लगेगा खूबसूरत
दिवाली का त्योहार पूरे जोरों-शोरों के साथ मनाया जाता है। इस पावन पर्व में पूरा घर रोशनी और दीपक से जगमगा उठता है। वहीं घर को सजाने के लिए लोग कई दिनों पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं ताकि उनके घर की सजावट में कोई कमी न रह जाए। अब दीयों के साथ-साथ लोग अपने घरों को लाइटों की मदद से और ज्यादा खूबसूरती के साथ सजाना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे आप अपने घरों को सुंदर और रंग-बिरंगी लाइटों की मदद से सजा सकते हैं।
 
अपने घर के मुख्य दरवाजे या बालकनी में आप लाल लाइटें लगा सकते हैं। ये लाइटें आपके घर को रोशनी से भर देंगी।
 
रंगीन कांच के कंटेनर में आप टी लाइट्स रखकर उसे ड्रॉइंग या डाइनिंग रूम की सीलिंग से लटका सकते हैं ताकि किसी के इनसे टकराने का खतरा न रहे। ये लाइट्स आपके घर को बहुत बेहतरीन लुक देंगी।
 
अपने घर की सजावट को और खास बनाने के लिए आप कांच की बोतलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कांच की बोतलों में लाइट भरकर आप इसे अपने हिसाब से घर में लटका सकते हैं।
 
मल्टीकलर की लाइटों को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आप इनसे अपनी पूरी बालकनी सजा सकते हैं। इन लाइटों से आपके घर को एक क्लासिक लुक मिलेगा।
 
गोलाकार लाइट आजकल लोगों का ध्यान पूरी तरफ अपनी ओर खींच रही है। इसमें बेहद हल्की लाइट होती है और ये दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bhai Dooj essay : भाई दूज पर हिन्दी में निबंध