Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माधवी श्री को "आइकॉन वीमेन" अवार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली
दिल्ली में ऑल लेडीज लीग की तरफ से आयोजित महिला आर्थिक फोरम के छह दिवसीय कार्यक्रम में 90 देशों की महिलाओं ने शिरकत की। इस आयोजन का मकसद विश्व भर की महिलाओं को मंच प्रदान करना है ताकि वे इस विश्व को बेहतर बनाने के लिए एक दूसरे की सहायता कर सके। इस अवसर पर देश-विदेश  की तमाम औरतों ने मिल कर स्त्री संबंधी तमाम मुद्दे पर बात चीत की। 
   
दिल्ली की पत्रकार माधवी श्री को इस अवसर पर "आइकॉन वीमेन" अवार्ड से नवाजा गया।  इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया था जिसका विषय "अपने विश्वास के द्वारा समाज में नेतृत्व करना"  इस अवसर पर माधवी श्री ने कहा महिलाओं को अपने ऊपर विश्वास करना बचपन से नहीं सिखाया जाता हैं, इसलिए उन्हें अपने ऊपर विश्वास करना पहले सीखना चाहिए तभी वे समाज का नेतृत्व कर पाएंगी। अवार्ड ऑल लेडीज लीग की ग्लोबल चेयर पर्सन डॉ हरबीन अरोरा ने दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लेकिन तनाव के अपने फायदे हैं, जानिए 5 कारण