हर साल करवा चौथ के पर्व पर पत्नी अपने पति के लिए व्रत रखती है। इस पर्व पर निर्जला व्रत रखा जाता है जो चांद और पति का चेहरा देखने के बाद खोलते हैं। हर साल की तरह इस साल भी यानी करवा चौथ 2023 सभी पत्नियों के लिए खास है। आज के समय में हर कोई इस दिन बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार होकर सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर शेयर करता है। इस Karwa Chauth 2023 को खास बनाने के लिए आप भी अपने फेवरेट और स्टाइलिश एक्ट्रेस का ऑउटफिट आईडिया देख सकती हैं। चलिए जानते हैं इन खास karwa chauth look in saree के बारे में..
1. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। आप भी कैटरीना का यह लुक ट्राई कर सकते हैं। यह काफी सिंपल और खुबसूरत लुक है। इस पैटर्न में ब्लाउज भी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप भी इस तरह सिंपल और खुबसूरत साड़ी के ज़रिए इस तरह का लुक तैयार कर सकती हैं। साथ ही आप सुंदर और एलिगेंट एयर रिंग के साथ इस लुक को कम्पलीट कर सकते हैं।
2. नेहा कक्कर और रोहन प्रीत की जोड़ी भी बहुत प्यारी लगती है। हालांकि इस तस्वीर में नेहा ने सूट पहना हुआ है। आप भी इस तरह का सूट ट्राई कर सकते हैं। साथ ही इस पर्व के लिए वेलवेट का सूट भी बहुत खास लगेगा। डीप नैक या वी नैक स्टाइल के सूट के साथ आप हैवी नेकलेस, मांग टीका और एयर रिंग पहन सकते हैं।
3. दीपिका पादुकोण का हर लुक बहुत खास और क्लासी लगता है। इस लुक में उन्होंने सूट पहना हुआ है। आप भी इस तरह का हैवी वर्क वाला सूट पहन सकते हैं। साथ ही इस लुक को खुबसूरत बनाने के लिए दीपिका ने बोल्ड मेकअप किया हुआ है। बड़े और सुंदर एयर रिंग के साथ आप इस लुक को कम्पलीट कर सकते हैं।
4. काजोल का यह लुक लोगों को काफी पसंद आया था। व्रत के समय हैवी कपड़े पहनना आसान नहीं होता है। इसलिए आप सिंपल और हलके फैब्रिक के साथ इस लुक को खास बना सकते हैं। सिंपल साड़ी के साथ आप हैवी ज्वेलरी वियर कर सकते हैं। साथ ही आप स्लीवलेस ब्लाउज की जगह फुल स्लीव ब्लाउज भी पहन सकते हैं।
5. मौनी रॉय अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं। लेकिन इस लुक में मौनी रॉय खुबसूरत के साथ काफी सिंपल लग रही हैं। आप भी इस तरह की हैवी साड़ी का लूओक तैयार कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आपको ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने की ज़रूरत नहीं है। सिंपल मेकअप और ओपन हेयर की मदद से आप इस लुक को खास बना सकती हैं।