Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेट्रीमोनी साइट, सुविधा के साथ रिस्क

इंटरनेट पर मिलेगा जीवनसाथी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंटरनेट

गायत्री शर्मा

NDSUNDAY MAGAZINE
बेहतर जीवनसाथी की चाह हर लड़की और लड़के को होती है। पहले के जमाने में तो माता-पिता स्वयं ही अपनी संतानों के लिए यथायोग्य वर या वधू का चयन कर उससे उनका विवाह तय कर देते थे।

उस वक्त शादी-ब्याह व अन्य सामाजिक समारोहों में लड़के-लड़की चेहरा या उसके परिवार से जान-पहचान व नातेदारी देखकर विवाह तय कर दिए जाते थे, जिसमें जीवनभर एक बहुत बड़ी रिस्क होती थी। हम इसे यूँ भी कह सकते हैं कि यह एक लॉटरी की तरह होता था, जो लग गई तो किस्मत खुल गई और न लगी तो जीवनभर का रोना।

अब जमाना बदल गया है और बदलते जमाने के साथ ही धीरे-धीरे पुराने रूढ़िगत रीति-रिवाज व मान्यताएँ समाप्त होती जा रही हैं। आज विवाह जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में लड़का या लड़की की राय को विशेष तवज्जो दिया जा रहा है। तेजी से बदलते इस दौर में आज जिस तरह से सूचना प्रौद्योगिकी ने दुनिया की तस्वीर बदलकर रख दी है, वहीं उसने दूरियों को भी समेटकर रख दिया है।

  इंटरनेट पर कई मेट्रीमोनी साइटों पर फ्री रजिस्ट्रेशन सुविधा है। इस सुविधा का फायदा उठाकर कई विवाहित व मनचले युवक-युवतियाँ स्वयं के बारे में गलत जानकारी डालकर धोखा भी कर सकते हैं इसलिए मेट्रीमोनी साइट के माध्यम से जीवनसाथी चुनते समय हमेशा सावधान रहें।      
इंटरनेट ने एक ओर जहाँ दुनियाभर की जानकारियों का खजाना हमें कम्प्यूटर पर उपलब्ध कराया है वहीं दूसरी ओर मध्यस्थ बन दो अजनबियों को सात फेरों के बंधन में बाँधने के पुनीत कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। आज इंटरनेट पर मेट्रीमोनी साइटों के जरिये विवाहयोग्य अनगिनत युवक-युवतियों के रिश्ते की लंबी फेहरिस्त हमारे सामने आ जाती है।

क्यों खोजते हैं जानकारियाँ इन साइटोपर :-
हर लड़का या लड़की चाहता है कि उनका जीवनसाथी शिक्षा, स्टेटस, सोच आदि मामलों में उनसे बेहतर या बराबरी का हो। इसके अलावा मनपसंद व खूबसूरत जीवनसाथी की चाह तो हर किसी को होती है। विवाहयोग्य युवक-युवतियों का मेट्रीमोनी साइट्स की ओर रुख करने का प्रमुख कारण यही है कि इन साइटों पर उन्हें दुनियाभर के विवाहयोग्य युवक-युवतियों की प्रोफाइलें आसानी से देखने को मिल जाती हैं।

अपनी पसंद के अनुसार आप इनमें से किसी से भी इजहारे मोहब्बत कर सकते हैं या उसके विवाह के प्रस्ताव को अस्वीकृत भी कर सकते हैं। अब आप ही बताइएँ कि प्यार या जान-पहचान का इससे बेहतर तरीका और भला कौन-सा हो सकता है?

ये सौदा है रिस्की :-
इंटरनेट के जरिये जीवनसाथी का चयन एक और जहाँ हमारी कई मुश्किलों को हल हो सकता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे लिए जीवनभर की परेशानियों का कारण भी बन सकता है। इंटरनेट पर कई मेट्रीमोनी साइटों पर फ्री रजिस्ट्रेशन सुविधा है। इस सुविधा का फायदा उठाकर कई विवाहित व मनचले युवक-युवतियाँ स्वयं के बारे में गलत जानकारी डालकर धोखा भी कर सकते हैं इसलिए मेट्रीमोनी साइट के माध्यम से जीवनसाथी चुनते समय हमेशा सावधान व सतर्क रहना आपके लिए बेहतर जरूरी है।

कई बार इस तरह से जीवनसाथी के चयन के अनेक ऐसे मामले सामने आए, जिनमें विवाह होने के बाद पता चला कि लड़का या लड़की पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। उस वक्त सच्चाई जानने के बाद आपके पास अपने विवाहित जीवन के नवअंकुर को अपने ही पैरों से कुचलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है।

इसे तो हम यूँ ही कहेंगें कि जहाँ सुविधाएँ हैं, वहाँ रिस्क भी। इंटरनेट के जरिये जीवनसाथी का चयन करना एक बहुत बड़ी रिस्क है अत: थोड़ी सावधानी बरतकर व जाँच-पड़ताल करके आप असुविधा व धोखाधड़ी से बच सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi