जानिए कामकाजी महिलाएं कैसे करें financial planning, फॉलो करें ये टिप्स
financial planning करते समय इन बातों का रखें ध्यान, होगी भरपूर बचत
Financial planning tips : इन दिनों हर कोई सेविंग करना चाहता है। फिर चाहे वो पैसों की हो या समय की। बचत करने के लिए व्यक्ति को अपने खर्चों को नियंत्रित करना पड़ता है, जिसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि आपके पैसे खर्च कहां हो रहे हैं। इससे आपको जरुरी चीज़ों पर किए जाने वाले खर्च और फालतू खर्चों का पता चलेगा। ऐसा करने से पैसों को सही ढंग से उपयोग करने में मदद मिलती है। इस आर्टिकल में जानिए कुछ ऐसे जरुरी टिप्स के बारे में, जिससे आप अपने पैसों की प्लानिंग सही तरीके से कर सकें।
1. नियमित बचत करें
अगर हम नियमित खर्चों को सीमित दायरे में करें तो हम अपने खर्चों को कम कर सकते हैं। अपने खर्चों की एक लिस्ट बनाएं और चेक करें कि कौन-सा खर्च जरुरी नहीं है। आपको हर महीनें अपना बजट बनाना चाहिए और फिर उसे कम करने का प्रयास करना चाहिए।
2. बुद्धिमानी से निवेश करें
महिलाओं के लिए विभिन्न निवेश योजनाओं के बारे में जानें, चाहे वह जीवन बीमा हो, म्यूचुअल फंड हो या स्टॉक मार्केट। अगर इसकी पर्याप्त जानकारी आपके पास नहीं हैं तो बिना सोचे-समझे इन्वेस्ट नहीं करें। इससे आपके पैसों का भारी नुक्सान हो सकता है। इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड, और इक्विटी म्यूचूअल फंड जैसे फाइनैंशल प्रॉडक्ट्स, आम तौर पर एक लॉन्ग टर्म आउटलुक वाले प्रॉडक्ट्स होते हैं। यदि आप निकट भविष्य के लिए एक प्रॉडक्ट के साथ निवेश करना चाहतें हैं तो ये जरूर देख लें कि ये आपके लिए एकदम सही हो।
3. परिवार के साथ बांटे खर्च
जैसे आप परिवार के साथ सुख-दुख बांटते हैं, ठीक उसी तरह अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी खर्च बांटे। बजट के अनुसार रेगुलर खर्चों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ा बांटने की कोशिश करें।
4. इमरजेंसी के लिए बचा कर रखें पैसे
वैसे तो महिलाएं हमेशा अपने पास कुछ पैसे बचा कर रखतीं ही हैं लेकिन आपातकालीन परिस्तिथियों के लिए कुछ पैसे, खर्च करने वाले पैसों से हमेशा अलग रखने चाहिए। इसके लिए आप एक दिन तय कर लिजिए और उस दिन कुछ तय राशि, अपने इमरजेंसी फण्ड में दाल दीजिए।
5. खरीदने से पहले प्रॉडक्ट्स की तुलना