आमतौर पर किसी खास दिन या अवसर पर छुट्टी व अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी ऐसे ही खास मौकों में से एक हैं जिस दिन कई देशों में अवकाश होता है। जिससे कि इस दिन को स्पेशल तरीके से मनाया जा सकें।
आइए, जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां महिलाओं के सम्मान में समर्पित इस दिन अवकाश दिया जाता है -
* अफगानिस्तान
* अंगोला
* आर्मेनिया
* अजरबाइजान
* बेलारूस
* बुर्किना फासो
* कंबोडिया
* चीन (केवल महिलाओं के लिए अवकाश)
* क्यूबा, जॉर्जिया, गिन्नी-बिसाउ, इरीट्रिया, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, लाओस जैसे देश शामिल हैं।
इसके अलावा मकदूनिया (केवल महिलाओं के लिए अवकाश), मेडागास्कर (केवल महिलाओं के लिए अवकाश), माल्डोवा, मंगोलिया, नेपाल (केवल महिलाओं के लिए अवकाश), रूस, ताजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, यूगांडा, यूक्रेन, वियतनाम और जाम्बिया में भी इस दिन आधिकारिक अवकाश होता है।