भारत में रंगो के इस त्यौहार के साथ आता है एक और त्यौहार, वह है आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) जिसे 'इंडिया का त्यौहार' भी कहा जाता है और इस गर्मी के मौसम में दर्शक एक नहीं दो- दो आईपीएल का लुफ्त उठा पाएंगे। इस बार बीसीसीआई ने महिलाओं के लिए भी आईपीएल का आयोजन किया है जिसकी शुरुआत ४ मार्च से हो चुकी है। यह इस आईपीएल का पहला संस्करण है।
इस आईपीएल में कूल 22 मैच मुंबई के डी वाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। अब तक इस आईपीएल के 4 मैच खेले जा चुकें हैं और स्मृति मंधाना की टीम, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने दोनों ही मैच बड़े ही निराशाजनक तरीके से हार चुकी है। RCB अपना पहला मैच हारी थी मेग लैंनिंग की टीम, दिल्ली कैपिटल्स से। उस मैच में RCB ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था, दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को अपने दो विकेट खोकर 223 का टारगेट दिया था।
RCB इस लक्ष्य का पीछा करने में असमर्थ रही और दिल्ली कैपिटल्स से 60 रनों से हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दूसरा मैच था हरमनप्रीत कौर की टीम, मुंबई इंडियंस के साथ। इस मैच में भी RCB ने ही टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया।RCB पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर भी पुरे नहीं कर पाई और 18.4 ओवर में 155 पर ही सिमट कर रह गई। मुंबई इंडियंस ने यह लक्ष्य सिर्फ 14.2 में पूरा किया। मुंबई इंडियंस की इस जीत में अहम भूमिका निभाई हेले मैथ्यूज ने। मैथ्यूज ने 38 रनों में 77 रन बनाए जिसमे 13 चौक्के शामिल और उन्होंने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर चार ओवर में तीन विकेट भी चटकाए।
इस आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीत चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दूसरी हार के बाद क्रिकेट फेन्स ने महिलाओं की इस टीम की हार को ट्रोल कर मेंस आईपीएल में विराट कोहली की टीम RCB , जो कि अब तक कोई आईपीएल सीजन नहीं जीत पाई है, से जोड़ा। स्मृति की इस टीम को ट्रोल करते हुए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें चोकर्स कहा तो किसी ने कहा कि स्मृति भी विराट की ही 'लिगेसी' फॉलो कर रहीं हैं।