Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आक्रामकता और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से जीते-विटोरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें डेनियल विटोरी विश्वकप वर्ल्ड कप 2011
ढाका , शनिवार, 26 मार्च 2011 (14:43 IST)
न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत और टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने का श्रेय खिलाड़ियों की आक्रामकता और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण को दिया है।

विटोरी ने मैच के बाद कहा 'जब हमने 221 का स्कोर बनाया था तब हम जानते थे कि हम आक्रामकता दिखाकर ही जीत सकते हैं। हमारे हर गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन यह हमारा बेहतरीन क्षेत्ररक्षण ही था जिसने हमें सेमीफाइनल में पहुँचा दिया।'

कप्तान ने कहा 'जब कैलिस और ए बी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी हम जानते थे कि हमें डटे रहना है। हम इस विकेट पर 250 रन बनाना चाहते थे लेकिन कुछ विकेट गँवाने के कारण हम 221 तक ही पहुँच पाए। मगर मैं जानता था कि यह मुश्किल विकेट है जिस पर शॉट खेलना आसान नहीं होगा।

विटोरी ने कहा कि हमने डी विलियर्स और कैलिस को आउट करके मैच में वापसी कर ली थी। डीविलियर्स बेहतरीन क्षेत्ररक्षण पर आउट हुए। हम सेमीफाइनल में पहुँचकर खुश हैं और अब हमारी नजर कल कोलंबो में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम क्वार्टर फाइनल पर रहेगी। हम देखेंगे कि वह विकेट कैसा व्यवहार करता है।

मैच में चार विकेट और दो बेहतरीन कैच लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने जैकब ओरम ने कहा 'शुक्र है मैं इतना लंबा हूँ कि मैं सीमा रेखा पर कैलिस का ऊँचा कैच लपक सका। मैं इस कैच का श्रेय तो नहीं लेना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि कैलिस का आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट था। यह मेरे कैरियर का सबसे बेहतरीन क्षण है और मुझे लगता है कि अब हम विश्वकप तक पहुँच सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi