Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमजोरियों पर वार करेंगे-युवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया
बल्ले और गेंद से चमत्कारिक प्रदर्शन कर रहे भारत के धुरंधर ऑलराउंडर युवराजसिंह ने कहा है कि उनकी टीम गत तीन बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को अहमदाबाद में होने वाले विश्वकप क्वार्टरफाइनल में कंगारू टीम की कमजोरियों पर प्रहार करेगी।

युवराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को यहाँ अंतिम लीग मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत ने इस विश्वकप में एक बराबर चार-चार मैच जीते हैं। इस समय दोनों की स्थिति एक जैसी है। अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन कौन टीम बेहतर प्रदर्शन करती है।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पिछले तीन विश्वकप जीते हैं लेकिन अब उनके पास शेन वार्न, ग्लेन मैकग्राथ, एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम कमजोर है और कप्तान रिकी पोंटिंग भी फार्म के लिए जूझ रहे हैं। अगर हम कंगारू टीम की इस कमजोरी का फायदा उठा पाए तो क्वार्टरफाइनल में हमारी जीत निश्चित है।

युवराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रन की शानदार पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाते हुए दो विकेट चटकाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में युवराज का यह तीसरा मैन ऑफ द मैच खिताब है।

भारत ने जहाँ अपने अंतिम लीग मैच में वेस्टइंडीज पर 80 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान के हाथों चार विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का विश्वकप में 1999 से लगातार 34 मैचों से जारी अपराजेय क्रम भी थम गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi