Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बायकॉट ने यार्डी की आलोचना की

हमें फॉलो करें बायकॉट ने यार्डी की आलोचना की
लंदन , शुक्रवार, 25 मार्च 2011 (16:11 IST)
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री बायकॉट ने अवसाद के कारण विश्वकप के बीच से हटने के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर माइकल यार्डी की आलोचना की लेकिन इस पर विवाद होने के कारण उन्हें अपने बयान से पीछे हटना पड़ा।

श्रीलंका के खिलाफ क्वार्टर मुकाबले से पहले स्वदेश लौटने के यार्डी के फैसले के बारे में पता चलने के बाद बायकॉट ने कहा, ‘मैं हैरान हूँ, काफी हैरान।’ उन्होंने ‘बीबीसी 5 लाइव’ से कहा, ‘वह जरूर अपनी गेंदबाजी पर मेरी टिप्पणी पढ़ रहे होंगे, इसने उन्हें निराश किया होगा। बेशक इस स्तर पर उनसे काफी उम्मीद की जा रही है। अगर कोई दोषी है तो आंशिक तौर पर चयनकर्ता हैं क्योंकि माफ कीजिए, इस स्तर पर खेलने के लिए वह अच्छा नहीं है।’

बायकॉट की इस टिप्पणी से प्रशंसक और मानसिक स्वास्थ्य चैरिटी तथा संस्थान काफी नाराज हैं और बीबीसी के एक प्रस्तोता ने स्वीकार किया कि संस्थान को इस बारे में काफी लोगों की शिकायत मिली है।

इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने हालाँकि बाद में पीछे हटते हुए कहा कि वह यार्डी की मानसिक स्थिति के बारे में बोलने के योग्य नहीं हैं क्योंकि अपने कैरियर के दौरान उन्होंने कभी अवसाद का सामना नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘उन्हें स्वदेश लौटना होगा। मैं डॉक्टर नहीं हूँ और अवसाद के बारे में नहीं समझता और इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi