Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्वकप में भारत से कभी नहीं जीत पाया पाक

हमें फॉलो करें विश्वकप में भारत से कभी नहीं जीत पाया पाक
मोहाली , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (01:46 IST)
भारत ने विश्वकप में पाकिस्तान पर अपनी बादशाहत मोहाली में भी बरकरार रखी और यहाँ ‘महामुकाबला’ 29 रन से जीतकर अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पर क्रिकेट महाकुंभ में पिछले 19 साल में पाँचवीं जीत दर्ज की।

भारत ने पाकिस्तान पर विश्वकप में जीत दर्ज करने का अभियान 1992 में शुरू किया था। तब से इन दोनों टीमों के बीच खेले गये पांचों मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। यही नहीं ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप में इनके बीच जो दो मैच खेले गए, उनमें भारतीय टीम ने ही बाजी मारी है।

सचिन तेंडुलकर अभी तक सभी पाँच मैच का हिस्सा रहे हैं और इनमें से मोहाली मैच सहित तीन बार वह 'मैन ऑफ द मैच' भी बने। भारत और पाकिस्तान विश्वकप में पहली बार चार मार्च 1992 को सिडनी में भिड़े थे। इस दिन रात्रि मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 43 रन से जीत दर्ज की थी।

भारत ने सिडनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेंडुलकर की नाबाद 54 रन की पारी की मदद से सात विकेट पर 216 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 48.1 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दिया। तेंडुलकर ने एक विकेट भी लिया और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

इसके बाद 1996 विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में ये दोनों टीमें नौ मार्च को बेंगलुरु में आमने सामने थी जिसे भारत ने 39 रन से जीता। भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के उतरा और उसने आठ विकेट पर 287 रन बना डाले। 'मैन ऑफ द मैच' नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रन बनाए जबकि अजय जडेजा ने केवल 25 गेंद पर 43 रन ठोक दिए, जिससे भारत अंतिम चार ओवर में 57 रन बनाने में सफल रहा। पाकिस्तान के वर्तमान कोच वकार यूनिस के एक ओवर में 22 रन बने थे।

वेंकटेश प्रसाद की गेंदबाजी का कमाल आठ जून 1999 को ओल्ड ट्रैफोर्ड में भी देखने को मिला। प्रसाद ने 27 रन देकर पाँच और जवागल श्रीनाथ ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे भारत ने यह मैच 47 रन से जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ (61) और अजहरुद्दीन (59) के अर्धशतकों से छह विकेट पर 227 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 45.3 ओवर में 180 रन पर समेट दिया।

कप मिथक तीन अंतिम एक मार्च 2003 को सेंचुरियन में खेले गये विश्वकप मैच में तेंडुलकर के बल्ले का धमाल क्रिकेट प्रेमियों को अब भी याद होगा, जिससे भारत ने 47 गेंद शेष रहते हुए पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।

पाकिस्तान ने सईद अनवर के 101 रन की मदद से सात विकेट पर 273 रन बनाए लेकिन भारत ने 'मैन आफ द मैच' तेंडुलकर की 98 रन की धमाकेदार पारी तथा युवराज सिंह की 50 और द्रविड़ की 44 रन की नाबाद पारियों से 45.5 ओवर में चार विकेट पर 276 रन बना दिए थे।

अब मोहाली में फिर भारतीय जलवा देखने को मिला। भारत ने नौ विकेट पर 260 रन बनाए और पाकिस्तान को 231 रन पर ढेर कर दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi