Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाकिब के आवास पर प्रशंसकों का हमला

हमें फॉलो करें शाकिब के आवास पर प्रशंसकों का हमला
ढाका , शनिवार, 5 मार्च 2011 (20:59 IST)
बांग्लादेश की विश्वकप में वेस्टइंडीज के हाथों नौ विकेट की करारी हार से आहत क्रिकेट प्रेमियों ने कप्तान शाकिब अल हसन के मागुरा स्थित आवास पर पथराव किया।

बांग्लादेश की टीम मीरपुर में शुक्रवार को खेले गए मैच में 58 रन पर ढेर हो गई थी जिसके कारण उनका क्वार्टर फाइनल में पहुँचना मुश्किल हो गया।

पुलिस के अनुसार बांग्लादेश की हार के बाद मोटर साइकिलों पर सवार कई प्रशंसकों ने मागुरा में साकिब के आवास पर पत्थर फेंके। उस समय उनके तीन मंजिला घर में उनकी माँ और बहन थे।

शाकिब के पिता मशरूर रजा ने बताया कि पहली मंजिल पर कई खिड़कियाँ टूट गई हैं, जिनमें कप्तान के कमरे की खिड़कियाँ भी शामिल है।

प्रशंसकों ने कल उस बस पर भी पत्थर फेंके जो वेस्टइंडीज टीम को शेरे बांग्ला स्टेडियम से होटल लेकर जा रही थी। पुलिस ने हालाँकि दावा किया कि लोगों ने इसे बांग्लादेशी टीम की बस समझकर गलती से उस पर पथराव कर दिया था। पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन ने इस हमले के सिलसिले में 38 लोगों को गिरफ्तार किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi