Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुरुआती लय होगी महत्वपूर्ण

रवि शास्त्री की कलम से

हमें फॉलो करें शुरुआती लय होगी महत्वपूर्ण
, बुधवार, 30 मार्च 2011 (08:43 IST)
तकनीक, फॉर्म और इतिहास की बात यहाँ आकर थम जाती है। मोहाली में मानसिक दृढ़ता की परीक्षा होगी। यह कहना कि यह मैच भी अन्य मैचों की तरह है, बेकार होगा। जब आपकी हार राष्ट्रीय अपमान बन जाती है, एक गलत सिंगल का परिणाम आपके परिवार को भुगतना पड़ता है, जहाँ आपके पास महान खिलाड़ियों में शामिल होने का मौका होता है या एक ही रात में आपका करियर समाप्त हो सकता है।

यह केवल आम मैच नहीं है। परिस्थितियाँ ऐसी कि आपको प्रेरित कर दें या आपको वहीं थाम दें। यहाँ खिलाड़ियों दिमाग को शांत रखने की जरूरत है। इससे आपको परिस्थितियों को अच्छी तरह भाँपने का मौका रहता है।

दोनों टीमें अलग-अलग मकसद के लिए खेल रही हैं। भारतीय जहाँ तेंडुलकर के लिए विश्व कप चाहती है, वहीं पाकिस्तान अपनी खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए खेल रही है।

यह ऐसा अवसर है जिसके लिए आप खेलते हैं। दोनों टीमों के लिए शुरुआती लय बहुत अहम होगी। हालाँकि यह कहना मुश्किल है कि भारत की अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज वापसी नहीं कर सकते या पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बाद अब्दुर रज्जाक आतिशी पारी नहीं खेलेंगे। जो टीम पूरे 100 ओवरों तक प्रदर्शन में निरंतरता रखेगी वही टीम जीतेगी।

मेरा मानना है कि दोनों में से कोई भी टीम पीछे हटना नहीं चाहेगी चाहे मोर्चा कोई भी हो। टीमों को वापसी करने के लिए तैयार रहना होगा। पाकिस्तान ने अभी तक अपने विपक्षियों को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया है। भारत ने अभी तक इस तरह की गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं किया है। यदि भारत 275 रन बनाने में सफल रहा तो पाकिस्तान को मुश्किल हो सकती है। यदि पाकिस्तान भारत को 240 रनों पर रोकने में सफल रहा तो भारतीय गेंदबाजों के सामने चुनौती रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi