Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब को लेने के पक्ष में नहीं है टीम प्रबंधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब अख्तर भारत पाकिस्तान सेमीफाइनल विश्वकप वर्ल्ड कप 2011
कराची , सोमवार, 28 मार्च 2011 (12:55 IST)
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भारत के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले हाई वोल्टेज सेमीफाइनल के लिए अंतिम एकादश में शामिल करने की माँग जोर पकड़ रही है लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें खेलाने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहा है।

इमरान खान, जावेद मियाँदाद, वसीम अकरम, मोइन खान और राशिद लतीफ जैसे कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का मानना है कि शोएब को भारत के खिलाफ मैच में खेलाया जाना चाहिए क्योंकि उनकी जगह खेल रहे वहाब रियाज ने भारत में मैच नहीं खेला है और टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

लेकिन पाकिस्तानी टीम के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि कप्तान शाहिद अफरीदी समेत टीम के अधिकतर खिलाड़ी और टीम प्रबंधन न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच हारने के बाद शोएब के व्यवहार से इतने चिढ़े हुए हैं कि वे उन्हें मैच में खेलाने के पक्ष में नहीं हैं।

सूत्र ने कहा लोग टीम के भीतरी हालात से वाकिफ नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद शोएब ने कामरान अकमल और अन्य खिलाड़ियों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया था। यदि मैनेजर और कोच हस्तक्षेप न करते तो हालात हाथ से बाहर निकल सकते थे।

उन्होंने बताया कि शोएब ने कीवियों के खिलाफ एक ओवर में 28 रन देने के बाद कामरान पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थीं जिसके कारण उन पर जुर्माना भी किया गया था। सूत्र ने बताया कि इस घटना के बाद से शोएब से नेट पर भी पूरे मन से अभ्यास नहीं किया है और वह संन्यास लेने की तैयारी में जुट गए हैं।

शोएब ने कुछ दिन पहले ही विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। सूत्र ने कहा भारत के खिलाफ मैच में दबाव बहुत ज्यादा होगा और टीम प्रबंधन को लगता है कि शोएब शारीरिक और मानसिक रूप से इतनी बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एजाज बट्ट के मैच के लिए मोहाली आने के बाद टीम प्रबंधन शोएब के भविष्य पर चर्चा कर सकता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi