Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सहवाग फिट, युवराज, श्रीसंथ दूर रहे ट्रेनिंग से

हमें फॉलो करें सहवाग फिट, युवराज, श्रीसंथ दूर रहे ट्रेनिंग से
अहमदाबाद , मंगलवार, 22 मार्च 2011 (16:31 IST)
ऑलराउंडर युवराज सिंह और तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ ने यहाँ सरदार पटेल स्टेडियम में वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया जबकि भारत की विश्वकप टीम के अन्य सभी सदस्यों ने जमकर अभ्यास किया।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सीनियर बल्लेबाज जैसे सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत अन्य खिलाड़ियों ने गुरुवार को यहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच से पहले वैकल्पिक सत्र के दौरान ट्रेनिंग की।

सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग घुटने की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने कोच गैरी कर्स्टन की अगुवाई में अभ्यास किया और वह बिलकुल सहज लग रहे थे।

सहवाग घुटने की चोट के कारण चेन्नई में रविवार को ग्रुप बी के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके थे। विश्वकप शुरू होने से पहले से ही घुटने की चोट उन्हें परेशान कर रही है।

ीम इंडिया के मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं। बिस्वाल ने यहाँ पत्रकारों से कहा, ‘सभी खिलाड़ी फिट और ठीक हैं। सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अहम मैच के लिए तैयार हैं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi