विश्वकप विजेता टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि 28 साल के बाद अपनी सरजमीं पर खिताब हासिल करने के लिए भारतीय टीम ने अपने उपर कभी भी उम्मीदों का बोझ नहीं लिया।
धोनी ने इस सप्ताह के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड रेडियो शो पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमारे उपर 1983 में भारत की जीत के बाद फिर विश्वकप जीतने का दबाव रहा हो।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट यहाँ लोकप्रिय खेल है, इस टूर्नामेंट में हमसे हर मैच जीतने की उम्मीद थी और लोग जानते थे कि हम प्रतिभाशाली हैं और हमारे लिए सपना पूरा करने का अवसर था।
धोनी ने कहा कि सभी खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में अच्छी फार्म में थे और जब हम कुछ मौकों पर जूझे तब गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने संघषर्पूर्ण स्कोर का भी बचाव करके टूर्नामेंट जीता। (भाषा)