विश्वविजेता बनते ही टीम इंडिया का हर खिलाड़ी डबल करोड़पति बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्वकप जीतने पर टीम इंडिया के हर सदस्य को एक-एक करोड़ रुपए देने का नकद पुरस्कार देने की तुरंत ही घोषणा कर डाली।
टीम इंडिया को विश्वविजेता बनने पर चमचमाती ट्रॉफी के अलावा साढ़े 32 लाख डॉलर की भारी भरकम इनामी राशि भी मिली जिससे टीम का हर खिलाड़ी बीसीसीआई की घोषणा से पहले ही एक-एक करोड़ का मालिक बन गया था।
भारतीय टीम ने लीग चरण में चार मैच जीतने और एक मैच टाई रहने पर 135000 डॉलर कमाए और इस तरह उसे टूर्नामेंट से कुल 3385000 डॉलर मिले। भारत के हर खिलाड़ी को 225666 डॉलर यानी एक करोड़ से अधिक की राशि मिली। उपविजेता श्रीलंका की टीम को 15 लाख डॉलर मिले।
बीसीसीआई ने साथ ही घोषणा की कि कोच गैरी कर्स्टन और सपोर्ट स्टाफ के हर सदस्य को 50-50 लाख रुपए दिए जाएँगे जबकि चयनकर्ताओं को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे। (वार्ता)