Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्विटर पर लगी मुबारकबाद की झड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्विटर
नई दिल्ली , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (01:21 IST)
भारतीय टीम ने मोहाली में हो रहे विश्व कप सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को क्या हराया ट्विटर पर तो मुबारकबाद की झड़ी ही लग गई। क्या फिल्म स्टार और क्या खिलाड़ी और क्या राजनीतिज्ञ सभी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दिल खोलकर मुबारकबाद दी।

PR


जूनियर बच्चन अभिषेक ट्विटर पर लिखते हैं- ‘माँ तुझे सलाम, सचिन तुझे सलाम। वंदे मातरम, और अंत में लिखते हैं मुबारक हो इंडिया, दिया घुमा के। राहुल बोस ने लिखा है- ‘सचिन होंगे मैन ऑफ द मैच शर्त लगा लो।’ सानिया मिर्जा लिखती - ‘बहुत अच्छे टीम इंडिया, मुबारक हो और पाकिस्तान के लिए लिखती हैं कि ‘बैड लक’। सानिया ने लिखा है कि ‘यह तो सिर्फ आधा रास्ता तय हुआ है आधा अभी बाकी है।

प्रियंका चोपड़ा ने ट्‍वीट किया है- ‘हे भगवान, टीम इंडिया ने क्या बेहतरीन क्रिकेट खेला है। इंडिया मुंबई में विश्व कप आपका इंतजार कर रहा है। टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देव बर्मन ने लिखा है कि ‘यस... बस एक और कदम’। अभिनेत्री कोंकणा सेन ने ट्‍वीट किया- ‘मजा आ गया...मगर पाकिस्तान के लिए थोड़ा बुरा लग रहा है।

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा है, भारत ने मोहाली में पाकिस्तान को हरा दिया। मुंबई अब आपकी बारी है। इस सीजन के सबसे बड़े मैच के लिए तैयार हो जाओ। दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- ‘हम जीत गए... बोलती बंद कर दी।

नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है- ‘टीम इंडिया मुबारक हो, सभी भारतवासियों को भी मुबारक हो।’ नील नितिन मुकेश ने ट्विटर पर कहा कि ‘क्या जीत है... क्या मैच था। उमर अब्दुल्ला ने ट्‍वीट किया- ‘पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखाया। भारत ने अच्छा खेला, कप्तानी अच्छी थी और क्रिकेट भी बेहतरीन था, भारत इस जीत का हकदार था।

सिद्धार्थ माल्या ने लिखा- ‘वाह क्या जीत है। बहुत अच्छे टीम इंडिया। शनिवार को श्रीलंका को भी हराओ।’ राहुल बोस ने लिखा- ‘धन्यवाद सचिन वह होने के लिए जो आप हैं।’ सुष्मिता सेन ने लिखा है- ‘मुझे भारत पर गर्व है। वाकई भारत विजेताओं की तरह खेला। श्रीलंका हम तैयार हैं। कप लेकर आओ।’ सुष्मिता ने आगे - ‘धन्यवाद पाकिस्तान, एक अच्छे और यादगार सेमीफाइनल के लिए। आप एक अच्छे प्रतिद्वंदी रहे।

रणबीर शौरी ने लिखा- और अब मैं शनिवार तक का इंतजार नहीं कर सकता।’ सुनिधि चौहान लिखती हैं- ‘मेरे भारत आपको मुबारक हो।’ अनुपम खेर ने ट्‍वीट किया- ‘मुबारक हो। यहाँ लंदन में भी हम जीत के बाद खुशी और उत्साह की आवाज सुन सकते हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)

चित्सौजन्य : सिद्धार्माल्या, ट्विट


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi