Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ी

हमें फॉलो करें पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ी
मेलबोर्न , मंगलवार, 29 मार्च 2011 (10:07 IST)
FILE
विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत से मिली हार से आहत रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी है। हालाँकि वह बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पोंटिंग ने कहा कि मुझे किसी ने ऐसा करने के लिए नहीं कहा है। यह पूरी तरह मेरा अपना फैसला है। मैं समझता हूँ कि यह सही समय है। ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने कहा कि मैंने चयनकर्ताओं से कहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूँगा।

उपकप्तान माइकल क्लार्क को पोंटिंग के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और क्रिकेट टीम की कप्तानी दिए जाने की संभावना है।

बेहद चपल क्षेत्ररक्षक 36 वर्षीय पोंटिंग ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें किसी ने यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया है।

उन्होंने कहा कि मेरे पास अगले एक दो दिन में यह समझने का मौका होगा कि मेरी अगली दिशा क्या होगी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बेहतरी के लिए कौन सी दिशा में आगे बढ़ना ठीक होगा।

पोंटिंग ने कहा क‍ि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मैंने जो कुछ भी किया है, मुझे उस पर गर्व है और कप्तान के तौर पर मैंने किसी दिन अथवा किसी भी मौके को हलके ढंग से नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि यह बहुत प्रतिष्ठित पद है और बहुत ठोक बजाकर ही किसी खिलाड़ी को इसके लिए चुना जाता है, लेकिन जीवन में कहीं भी शीर्ष पद पर पहुँचने के लिए यह सब तो होता ही है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष में टीम का चेहरा बदला है और कई नए चेहरों ने जगह बनाई है। मेरा अब भी मानना है कि एक खिलाड़ी के तौर पर और एक कप्तान के तौर पर मैं बहुत कुछ कर सकता हूँ। मैंने जो भी फैसला किया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की राय मेरे दिमाग में हमेशा सबसे आगे रही। मैंने टीम के हित को हमेशा अपने सामने रखा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi