Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बल्लेबाजी क्रम ढहने से टीम चिंतित: सैमी

हमें फॉलो करें बल्लेबाजी क्रम ढहने से टीम चिंतित: सैमी
चेन्नई , सोमवार, 21 मार्च 2011 (11:12 IST)
एक बार फिर बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त होने के बाद हार का सामना करने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम विश्व कप के नाकआउट चरण में ऐसी गलती नहीं करेगी।

ग्रुप बी के मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम भारत के 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 154 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम 188 रन पर सिमट गई।

सैमी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अच्छी बात यह है कि यह नाकआउट चरण नहीं है। अगर ऐसा होता तो हमें घर लौटना पड़ता। उन्होंने कहा कि हमने दो विकेट पर 152 रन के स्कोर के साथ जीत का एक और मौका बनाया था, लेकिन इसे हाथ से निकलने दिया।

सैमी हालाँकि मैच के सकारात्मक पक्षों से खुश हैं जिसमें रवि रामपाल के पाँच विकेट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह उन सकारात्मक पक्षों में से है जो हमें इस मैच से मिले। उसे मौका मिला और उसने इसका पूरा फायदा उठाया।

सैमी ने सचिन तेंडुलकर की ईमानदारी की भी तारीफ की जिन्होंने मैच के दौरान अंपायर द्वारा नाटआउट दिए जाने के बावजूद आउट होने के कारण पवेलियन लौटना पसंद किया।

उन्होंने कहा कि सचिन की ओर से यह प्रतिक्रिया बेजोड़ है। यह उसकी महानता को दिखाता है। वह भद्रजन है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi