Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रनों की होली खेलने उतरेंगे सचिन

हमें फॉलो करें रनों की होली खेलने उतरेंगे सचिन
चेन्नई , शनिवार, 19 मार्च 2011 (22:43 IST)
PTI
क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंडुलकर रविवार को चेपॉक मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के अंतिम ग्रुप मुकाबले में रनों की होली खेलने के इरादे से उतरेंगे ताकि भारत जीत का गुलाल उड़ा सके और वह खुद दो कीर्तिमानों को एक साथ हासिल कर सके।

सचिन के निशाने पर इस मैच में शतकों का महाशतक और वनडे में 18000 रन पूरे करने का लक्ष्य रहेगा। सचिन के इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट और वनडे में कुल 99 शतक हैं जबकि एकदिवसीय मैचों में उनके खाते में 449 मैचों की 438 पारियों में 45.22 के औसत से 17953 रन हैं।

विश्वकप में दो शतकों सहित 324 रन बना चुके सचिन को 18000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 47 रन की जरूरत है। गत वर्ष वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सचिन टूर्नामेंट के शुरू से ही गजब की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और वह अब तक इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं। सचिन की यह फॉर्म यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बरकरार रहती है तो निश्चित ही चेपॉक पर एक साथ दो महाइतिहास रचे जाएँगे।

अप्रैल में 38 वर्ष के होने जा रहे सचिन इस टूर्नामेंट में जिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं वैसा अंदाज पिछले कुछ वर्षों में उनके अंदर नहीं दिखाई दिया था। बेहतरीन चौके और आगे बढ़कर छक्के मारने का उनका वही पुराना अंदाज सामने आ चुका है।

सचिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही 450 वनडे पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएँगे। उनके नाम सर्वाधिक 177 टेस्ट खेलने का भी विश्व रिकॉर्ड है। टेस्ट और वनडे दोनों तरह की क्रिकेट में सर्वाधिक रनों और शतकों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले सचिन विश्वकप में भी सर्वाधिक रनों और शतकों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं।

उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में विश्वकप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं और साथ ही अपने शतकों की संख्या छह पहुँचा दी है। वह दोनों तरह की क्रिकेट में शतकों का महाशतक पूरा करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। यदि वह कल एक और शतक बना लेते हैं तो उनके खाते में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हो जाएँगे। उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 48 शतक बनाए हैं।

सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 92 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना 48वाँ वनडे शतक पूरा किया था। उन्होंने 101 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। हालाँकि उनके इस शतक के बावजूद भारत यह मैच हार गया था।

मास्टर ब्लास्टर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 38 मैचों में 54.17 के प्रभावशाली औसत से 1571 रन बनाए हैं जिनमें चार शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। सचिन ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ आखिरी बार वनडे 2007 में खेला था और वेस्टइंडीज के मौजूदा गेंदबाज मास्टर ब्लास्टर के करिश्मे से ज्यादा वाकिफ नहीं हैं।

राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत भी उम्मीद करते हैं कि उनके घरेलू मैदान पर सचिन अपना 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए। श्रीकांत ने कहा यह सचिन का पसंदीदा मैदान है। इस मैदान पर उनके बल्ले ने ढेरों रन उगले हैं। अगर वह इस मैदान पर अपना 100वाँ शतक ठोककर इतिहास रचते हैं तो यह यहाँ के दर्शकों के लिए स्मरणीय क्षण होगा। मेरी शुभकामनाएँ उनके साथ हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi