Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्वकप फाइनल : मुख्य ‍तथ्य

हमें फॉलो करें विश्वकप फाइनल : मुख्य ‍तथ्य
, शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011 (14:31 IST)
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को विश्वकप फाइनल होने जा रहा है। जिसके बारे में खास बातें-
FILE

* व‍िश्वकप में भारतीय टीम क‍ुल तीसरी बार फाइनल में पहुँची है। भारत ने इससे पहले 1983 और 2003 में इस प्रतियोगिता का फाइनल खेला है।
* नॉकआउट राउंड में इससे पहले विश्वकप 1996 में दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ है जिसमे भारत की करारी हार ी। लेकिन टांटन में विश्वकप 1999 के ग्रुप मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी।
* दोनों टीमों को परिस्थितियों का अंदाजा है। भारत को घरेलू मैदान का फायदा।
* श्रीलंका लगातार दूसरी बार विश्वकप फाइनल खेल रहा है। यह तीसरा मौका है जब वह फाइनल में पहुँचा है।
* दोनों टीमों के कप्तान शानदार विकेटकीपर होने के साथ ही उम्दा बल्लेबाज भी हैं। लेकिन भारतीय कप्तान धोनी का फार्म चिंता का विषय बना हुआ है जबकि कुमार संगाकारा बेहतरीन लय में हैं।
* युवराजसिंह सचिन तेंडुलकर, संगाकारा, तिलकरत्ने दिलशान मैन ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में शामिल। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi