Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शीर्ष आठ टीमें ही पहुँची क्वार्टर फाइनल में

हमें फॉलो करें शीर्ष आठ टीमें ही पहुँची क्वार्टर फाइनल में
नई दिल्ली , सोमवार, 21 मार्च 2011 (20:58 IST)
WD
क्रिकेट के महासमर में पहले तिलिस्म को पार करने की जंग में कई उलटफेर भी देखने को मिले जब शहसवारों को प्यादों से मात खानी पड़ी लेकिन आखिरकार कोई चमत्कार नहीं हुआ। आठ आला टीमों ने ही नाकआउट चरण तक का सफर तय किया और अब शुरू होगी विश्वकप के लिए असल रस्साकशी।

19 फरवरी से शुरू हुए विश्वकप में अब तक चार सप्ताह में खेले गए 42 मैचों में बांग्लादेश, आयरलैंड, हॉलैंड, जिम्बाब्वे और केन्या जैसी टीमें बाहर हो गई। इसी की अपेक्षा भी थी। अब मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड और श्रीलंका बनाम इंग्लैंड होगा जिससे सेमीफाइनल का मार्ग प्रशस्त होगा।

एसोसिएट देशों में से आयरलैंड ने अपनी छाप छोड़ी । उसने बेंगलूर में तीन बार के उपविजेता इंग्लैंड को हराकर विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर किया। केविन ओब्रायन ने विश्वकप के इतिहास का सबसे तेज सैकड़ा भी अपने नाम किया।

इंग्लैंड को बांग्लादेश ने भी धूल चटाई । वहीं खिताब की सबसे प्रबल दावेदार भारत को दक्षिण अफ्रीका ने हराया। इंग्लैंड मुकद्दर का सिकंदर रहा जो उसे बांग्लादेश की दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार के कारण अगले दौर में जगह मिल गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi